25 मई से शुरू हो रही हैं घरेलू उड़ानें, एयरपोर्ट जाने से पहले जान लें ये नियम

img

नई दिल्ली॥ लगभग 2 महीने से जारी तालाबन्दी की वजह से देशभर में विमान सर्विसें बंद थी। 25 मई से एक बार फिर सभी उड़ानें शुरू होंगी। इसके साथ ही कुछ नए नियम भी तय किए गए हैं, जिससे प्लेनों की आवाजाही में अड़चन ना हो।

इंडियन विमान प्राधिकरण ने SOP जारी करते हुए लिखा है। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पब्लिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी की व्यवस्था करे। जिससे कि यात्री और एयर स्टाफ को हवाई अड्डे पहुंचने में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

ट्रेवर्ल्स को विमान डिपार्चर के 120 मिनट पहले हवाई अड्डे पहुंचने को कहा गया है। टर्मिनल के अंदर वही लोग घुस सकते हैं जिनका विमान अगले चार घंटों में हो। हवाई अड्डे टर्मिनल में दाखिल होने से पहले सभी यात्रियों के लिए ग्‍लब्‍स और मास्‍क जैसे सुरक्षा किट पहनना अनिवार्य होगा।

पढ़िए-1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की बुकिंग आज से, देखिए पूरी लिस्ट

सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु पर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। एंट्री के वक्त गेट पर CISF या हवाई अड्डा स्टाफ इस बात की पुष्टि करेंगे, तभी एंट्री मिल सकेगी। हालांकि 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इस नियम में छूट दी गई है। इसके अलावा विमान के अंदर बैठते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना भी अनिवार्य होगा।

Related News