डोनाल्ड ट्रंप ने इस देश को कहा – अगर गड़बड़ हुई तो इतनी सेना भेजूंगा कि…

img

तालिबान और अमेरिका के बीच हुए समझौते के बाद कई देश इसको लेकर खुश हैं और वहीँ भारत सहित कुछ देश इस समझौते पर चिंता ज़ाहिर कर चुके हैं. आपको बता दें कि बातचीत के लंबे दौर के बाद अमेरिका और तालिबान के बीच आखिरकार समझौता हो ही गया है. दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान में शांति के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और अब अमेरिका अपनी सेना को वापस बुलाने की प्रक्रिया शुरू करेगा.

वहीँ इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसी भी तरह की स्थिति को लेकर चेताया है. ट्रंप बोले कि अगर कुछ गलत हुआ तो वो वापस इतनी सेना भेजेंगे कि कोई सोच भी नहीं पाएगा. आपको बता दें कि वॉशिंगटन में मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बोले कि वो जल्द ही तालिबानी नेताओं से मुलाकात करेंगे, ये ऐतिहासिक मौका है.

गौरतलब है कि इस वक्त अफगानिस्तान में अमेरिका के 13 हजार से अधिक जवान हैं, अमेरिका पिछले करीब 18 साल से वहां पर लड़ाई लड़ रहा है. इसके साथ ही साथ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘अगर वहां कुछ गलत हुआ, तो हम वापस जाएंगे. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि हम वापस जाएंगे और पूरी ताकत से वापस जाएंगे. जो कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी, लेकिन मैं समझता हूं कि इसकी जरूरत नहीं होगी. ऐसी ही मैं उम्मीद करता हूं’.

चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से हुआ बड़ा फायदा, नासा ने बताई सच्चाई, जानकर हो जाएंगे हैरान

Related News