‘मेरी मौत पर 20 मिनट से ज्यादा मत रोना और ताबूत में मेकअप का सामान जरूर रखना, मरने से पहले महिला ने जताई इच्छा

img

लंदन। हर व्यक्ति की अपनी कुछ इच्छाएं होती हैं और होना भी चाहिए, लेकिन अंतिम इच्छा का मामला थोड़ा हैरान करने वाला होता है। साथ ही इमोशनल भी करता है। हम बात कर रहे हैं लंदन की एक ऐसी महिला की जिसने अपनी अनूठी अंतिम इच्छा बताई है। इस महिला ने सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में उसने कहा है कि उसकी मौत पर कोई भी 20 मिनट से अधिक समय तक न रोए और थोड़ी सी पीकर आए। इसके साथ ही उसके ताबूत में मेकअप का सामान भी रखा जाये।

World News

लंदन की इस महिला की अंतिम इच्छा महाकवि हरिवंश राय बच्चन की अमर कृति मधुशाला में प्रकट अंतिम इच्छा से थोड़ा बहुत मिलती जुलती हैं। महिला के इस अंतिम इच्छा वाले वीडियो को 43 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

इस महिला की अंतिम इच्छा कितनी पूरी होगी, इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि उस पर अमल कराने की कोई कानूनी या सामाजिक बाध्यता नहीं है। उसके परिजन उसे कितना मानेंगे या पूरा कराएंगे, यह भी अभी कहना मुश्किल है। आइये जानते हैं इस महिला ने जनाजे में शामिल होने के कौन से नियम घोषित किए हैं।

ये हैं महिला की अंतिम इच्छा

  • महिला ने कहा कि अंत्येष्टि में शामिल होने वाले लोग अपनी पहचान के लिए नया या पुराना फोटो आईडी लेकर आएं।
  • उसके ताबूत में मेकअप का सामान यानी फाउंडेशन, लिपिस्टिक, सूरमा आदि जरूर रखा जाए।
  • उसने कहा कि अंत्येष्टि में सभी लोग च्यूइंगम खाकर आएं। हालांकि मैं उस वक्त सूंघ नहीं सकूंगी, लेकिन मेरी इच्छा का सम्मान करें।
  • मेरी अंतिम यात्रा में शिरकत करने वाले कलर फूल कपड़े पहनकर आएं।
  • अंतिम खाना हाथों से बना हो, इसमें चिकन मैक्रोनी आदि न हो।
  • अंतिम यात्रा में शामिल होने लोग शराब के दो पैग लगाकर आएं। कम पीने वाले अपने घर लौट जाएं।
    साथ ही कोई भी 20 मिनट से ज्यादा न रोये।
Related News