डोभाल की मीटिंग ने छीना पाकिस्तान का चैन, बेचैन पाक अब करने जा रहा है ये काम

img

पाकिस्तान। भारत द्वारा अफगानिस्तान मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय देशों के साथ होने वाली बैठक के बीच पाकिस्तान ने भी अपनी तयारी शुरू कर दी है। पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान मसले पर बातचीत करने को लेकर वह अमेरिका, चीन और रूस के सीनियर डिप्लोमैट्स की मेजबानी करेगा। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मोईद युसूफ ‘ट्रोइका प्लस’ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

AJIT DOVAL,IMRAN KHAN

पाकिस्तानी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार रूस, अमेरिका, चीन और पाकिस्तान के प्रतिनिधि अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी 10 नवंबर यानी आज इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं। पाकिस्तान की ये बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब भारत अफगानिस्तान मुद्दे को लेकर कई देशों के साथ बैठक कर रहा है।

भारत के एनएसए अजित डोभाल के साथ होने वाली इस बैठक में पाकिस्तान और चीन को भी बुलाया गया था लेकिन दोनों देशों ने आने से इनकार कर दिया था। आज जबकि तालिबान अंतर्राष्ट्रीय मान्यता की मांग कर रहा है ऐसे में ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। हालांकि पाकिस्तान ने भी अभी तक तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दी है लेकिन तालिबान शासन को मान्यता दिलाने के लिए लगातार फ्रंटफुट पर है।

वहीं रूस और अमेरिका जैसे देश भी तालिबान शासन को मान्यता देने में कोई जल्दबाजी में नहीं दिखा रहे हैं। इन देशों का भी कहना हैं कि जब तक तालिबान अपना वादा पूरा नहीं करता तब तक उसे मान्यता नहीं दी जा सकती। पाकिस्तान की इस बैठक को लेकर वहां के अधिकारियों का कहना है कि ट्रोइका प्लस अफगान अधिकारियों के साथ जुड़ाव के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। यह एक समावेशी सरकार के लिए समर्थन व्यक्त करेगा।

Related News