Dowry Harassment: ससुराल वालों ने चार साल से महिला को बना रखा था बंधक, ऐसे सामने आई दर्द भरी दास्तां

img

भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक 25 साल की एक युवती को उसके ससुराल वालों ने चार साल से बंधक बनाकर रखा था। न तो पेट भर खाना दिया जाता था न ही अन्य सुविधाएं। घोर प्रताड़ना की वजह से वह इतनी बीमार हो गयी है कि अपनी वास्तविक उम्र से दोगुनी उम्र की लगती है। युवती का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment) का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Dowry Harassment

बताया जा रहा है ग्वालियर में एक महिला को उसके पति और ससुरालवालों ने चार साल तक बंधक बनाकर रखा। घर वाले उस महिला को सिर्फ घर के काम के लिए उसे बाहर निकालते थे और काम खत्म होने के फिर से कमरे में बंद कर देते। इसके साथ ही उसे खाने-पीने के लिए भी रुखा -सूखा दिया जाता था। महिला चार साल से कमरे में घुट-घुटकर रही थी जिसकी वजह से वह टीबी हो गयी है। इस समय महिला की उम्र मात्र 25 साल है लेकिन प्रताड़ना के चलते वह अपनी वास्तविक उम्र से दोगुनी आयु की दिखती है। (Dowry Harassment)

शादी के चार साल बाद पति के जुल्म के खिलाफ अब महिला ने आवाज उठाई है। पीड़िता की शिकायत पर पति और ससुरालवालों के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment) का केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे इसलिए बंधक बनाकर रखता था ताकि वह उसकी प्रताड़ना का जिक्र आस पड़ोस में किसी से न कर दे या फिर पड़ोसियों से बात कर अपने घर संदेश न पहुंचा दे।

सोनिया की मां ने उसे एक मोटरसाइकिल दहेज में दी थी (Dowry Harassment)

बताया जा रहा है कि रामाजी का पुरा की 25 वर्षीय सोनिया की शादी 14 जनवरी 2018 को सुनारों की बगिया कटीघाटी के गुलफाम खान से हुई थी। गुलफाम किसी दुकान पर नौकरी करता था। शादी में सोनिया की मां ने उसे एक मोटरसाइकिल दहेज में दी थी जसी गुलफाम ने बेच दी। इसके बाद वह सोनिया से मायके से दूसरी गाड़ी दिलाने की मांग करने लगा। जब सोनिया इसका विरोध करती तो वह उसे पीटता था। (Dowry Harassment)

हद तो तब हो गई, जब सोनिया को उसने घर की नौकरानी से भी खराब व्यवहार किया। उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा जाने लगा। सुबह घर के काम के लिए उसे बाहर निकाला जाता था। इसके बाद कमरे में बंद कर देता और शाम को काम से लौटने के बाद फिर बाहर निकालता। सारे काम खत्म होने के बाद फिर कमरे में बंद कर दिया जाता। करीब चार साल से यही हाल था। (Dowry Harassment)

Uttarakhand में जन-जन तक पहुंचेंगी सरकार की योजनाओं की जानकारी, सीएम धामी ने किया ये इंतजाम

Related News