गरीबों के मददगार बने डॉ रजनीश सिंह, नगर में कई जगह कराया जरूरतमंदों को कराया भोजन

img

अम्बेडकरनगर।। कोविड-19 वायरस के चलते घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे गरीबों की मदद जारी है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर के साकेत मेडिकल सेंटर के एमडी डॉ रजनीश सिंह ने टांडा रोड मिर्जापुर सहजादपुर पुरानी तहसील बस स्टाफ और अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर गरीबों को खाने का पैकेट दिया।

उन्होंने गरीबों से कहा कि जब तक सब कुछ सामान्य नहीं हो जाता है तब तक वे उनकी आवश्यकतानुसार मदद करते रहेंगे। भाजपा नेता ने जहां-जहां पर गरीबों को लंच पैकेट वितरित किए वहां पर सबसे पहले सैनिटाइजर से हाथ साफ कराया। उसके बाद उन्हें भोजन कराया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान दिया गया।

डॉ रजनीश सिंह ने वहां पर उपस्थित लोगों को बताया कि अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और समय-समय पर हाथ साबुन से अवश्य धुलते रहें। ज्ञात हो कि जब से देश के प्रधानमंत्री ने देश में 21 दिनों के लाक डाउन का ऐलान किया है तभी से डॉ रजनीश सिंह लगातार गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।पिछले दिनों उन्होंने जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बड़ी संख्या में दिल्ली और अन्य प्रदेशों से लौटकर आ रहे लोगों लोगों को नगर में भोजन वितरित किया था।

प्रतिदिन जरूरतमंदों को मदद मिलने से सब खुश दिखाई दे रहे हैं। डॉ रजनीश सिंह का कहना है कि इस विपरीत समय मे जरूरतमंदों की सेवा करने पर काफी सुकून मिला। सभी लोगों से उन्होंने मदद के लिए आगे आने की अपील की है जिससे कोई गरीब भूखा न सोये। कहा कि सरकार की तरफ से भी मनरेगा मजदूर और अन्य गरीबों को राशन का वितरण कोटेदारों के माध्यम से शुरू कर दिया गया है इससे लोगों को काफी राहत मिल गई है।

Related News