Vaccination से छूटे लाभार्थियों का डेटा एकत्र करें आशा कार्यकर्ता: डॉ.संजय गुप्ता

img

कुशीनगर Vaccination News॥ डिप्टी सीएमओ डॉ.संजय गुप्ता ने कहा है कि 60 वर्ष से अधिक तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों से ग्रसित शत प्रतिशत लोगों के टीकाकरण (Vaccination ) के लिए आशा कार्यकर्ताओं को नयी जिम्मेदारी दी गयी है। इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि उक्त आयु वर्ग के कोविड-19 टीकाकरण से छूटे लाभार्थियों से संपर्क कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण में सहयोग कर टीकाकरण (Vaccination ) स्थल की राह दिखाएं, साथ ही प्रतिरोधी परिवारों की सूची तैयार कर अपने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएं।

vaccine

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि कहा कि पूरे जनपद में 16 जनवरी से कोविड -19 का टीकाकरण (Vaccination ) शुरू किया गया है। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक तथा 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। ऐसे में कोविड टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं एवं अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन करना होगा।

उन्होंने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ता समुदाय के बीच जाकर कोविड टीकाकरण के लाभ तथा बचाव के बारे में अवगत कराएं। टीकाकरण के लिए निकटवर्ती सत्र स्थल तथा समय के बारे में बताएं ।

टीकाकरण (Vaccination ) के लिए नियमानुसार ड्यूलिस्ट तैयार करें । लाभार्थियों को टीकाकरण स्थल पर जाने के लिए प्रेरित करें । ऑनलाइन पंजीकरण कराने में सहयोग करने के साथ टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों का डेटा तैयार कर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सूची उपलब्ध कराएं।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिरोधी परिवारों को चिन्हित कर उच्चाधिकारियों के सहयोग से कोविड टीकाकरण (Vaccination ) के लिए प्रेरित करने की कार्यवाही की जाए। इन गतिविधियों में जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर( डीसीपीएम), ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर ( बीसीपीएम) तथा अर्बन को-आर्डिनेटर से सहयोग प्राप्त करें।

शहरी क्षेत्र में यह दायित्व शहरी आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम तथा अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को सौपी गयी है। ऐसे में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग यथा 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें ।

अगर आप जवान है तो इस देश में जाना आपके लिए खतरे से खाली नहीं, जा सकती है आपकी जान
Related News