Dream Destination: इन जगहों पर बिता सकते हैं परिवार के साथ यादगार लम्हें, मिलेगा स्विट्जरलैंड जैसा एहसास

img

अगर आप किसी ऐसे पूछते हैं कि उसका ड्रीम डेस्टिनेशन (Dream Destination) क्या है तो उसका पहला जवाब होगा, स्विट्जरलैंड। दरअसल खूबसूरत वादियां लोगों को बहुत आकर्षित करती हैं। यहां बॉलीवुड की कई सूपरहिट फिल्मों की शूटिंग भी की गई है। यहां हिंदी फिल्मों के कई रोमांटिक सीन फिल्माए गए हैं। यह कपल्स का फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन भी है लेकिन हर कोई स्विटरजरलैंड नहीं घूम सकता है क्योंकि हर कोई इतना बजट अफोर्ड नहीं कर सकता है। ऐसे में भारत की कुछ ऐसी जगहें हैं जिसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है वहां आप अपने परिवार के साथ एक यादगार लम्हें बिता सकते हैं। आइये जानते हैं कौन-कौन सी है वे जगहें।

खज्जियार

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बसा छोटा सा शहर खज्जियार हरे भरे घास के मैदान, और देवदार के पेड़ों के घिरे जंगल लोगों को खूब आकर्षित करते हैं। यहां की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेती है। आप खज्जियार आने के लिए ट्रेन और फ्लाइट दोनों का सहारा ले सकते हैं। खज्जियार से कांगडा एयरपोर्ट मात्र 115 किलोमीटर है। वहीं रेलवे स्टेशन पठानकोट की दूरी भी 115 किलोमीटर ही है। (Dream Destination)

जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर को तो भारत का स्वर्ग ही कहा जाता है। सर्दियों में बर्फ से ढ़की होती है बेहद खूबसूरत लगती है। बर्फ की सफेद चादर ओढ़े पहाड़ आकर्षक के जबरदस्त केंद्र होते हैं। वहीं, साफ पानी के झरने देखकर आपका मन नहाने को जरूर करेगा। यहां पहुंचने के लिए आपको दो रास्ते हैं। एक तो शेख उल आलम एयरपोर्ट और दूसर जम्‍मू तवी रेलवे स्‍टेशन।(Dream Destination)

औली

उत्तराखंड में स्थित औली भी मिनी स्विट्जरलैंड से कम नहीं है। यह उत्तराखंड के चमोली जिले में है। औली स्कीइंग रेस के लिए भी फेमस है। यहां पहुंचने के लिए दिल्ली से देहरादून के जॉली ग्रैंट एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। जॉली एयरपोर्ट से ये स्थान 180 किमी की दूरी पर स्थित है। वहीं रेलवे स्टेशन 150 किलो मीटर की दूरी पर है। (Dream Destination)

मणिपुर

पूर्वी भारत भी अपने आप में बेहद ख़ूबसूरती समेटे हुए है। भारत के मिनी स्विटजरलैंडकी लिस्ट में मणिपुर भी शामिल है। यहां के खूबसूरत दृश्य हर किसी का मन मोह लेते है। कहते हैं जो यहां आता है उसका जाने का मन नहीं होता है। यहां पर लोकटेक लेके, ईमा मार्केट, मणिपुर स्‍टेट म्‍यूजियम घूमने के लिए बेस्ट हैं।(Dream Destination)

Hijab Controversy: महिलाओं पर पुलिस चला रही गोलियां, अब तक 50 से अधिक की हुई मौत

Rain in Uttarakhand: मसूरी में बादल ने बरसाया कहर, होटलों में कैद हुए पर्यटक, इतने का किया गया रेस्क्यू

Related News