पानी पीने से भी हो सकती है आपकी मौत, जानें कैसे

img

सर्दियों में अक्सर लोग पानी कम पीना शुरू कर देते हैं, मगर सर्दी के दिनों में खुद को एक्टिव रखने के लिए पानी बहुत अहम होता है। हम सभी जानते हैं कि पानी बदन के लिए काफी जरूरी है, हालांकि पानी हमेशा सीमित मात्रा में ही होना चाहिए। कई मर्तबा लोग बहुत ज्यादा पानी पीते हैं और बदन में ज्यादा पानी कई बीमारियों को जन्म दे सकता है।

Water

अब आज हम आपको ज्यादा पानी पीने से होने वाली दिक्कतों के बारे में बताएंगे। जानकारी के मुताबिक जरुरत से अधिक पानी पीने से ओवरहाइड्रेशन हो सकता है, इलका इलाज न कराया जाए, तो ये लक्षण हल्के भ्रम से बेहोशी में बोलने, दौरा पड़ना, कोमा या फिर मृत्यु का सबब बन सकता है। तो आईये जानते हैं इसके लक्षण।

  • सिर में दर्द होना
  • थकान महसूस होना
  • चक्कर आना
  • मतली की समस्या
  • धुंधला नजर आना
  • हर समय सुस्ती महसूस होना
  • बेचैनी होना
  • चिड़चिड़ापन होना
  • मांसपेशियों में कंपन
  • मांसपेशियों में ऐंठन
  • दस्त
  • लार गिरना
  • हाइपरपीरेक्सिया यानी तेज बुखार
  • एनहाइड्रोसिस यानी पसीना न आना

 

Related News