नशे में धुत दो पुलिस अफसरों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारी इतने नशे में थे कि उन्होंने एक कार को टक्कर मार दी।
ड्राइवर ने जब विरोध किया तो नशे में चूर वर्दीधारियों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर वर्दी का रौब झाड़ने लगे। इस प्रकरण में सीनियर अफसर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
दारू के नशे में धुत दोनों यातायात पुलिस अधिकारियों का एक वायरल वीडियो ग्वालियर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराज बाड़े का है और बीती रात 9 से 10 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। पता चला है कि गाड़ी नंबर एमपी 06, 6572 पर नशे में सवार होकर पुलिसकर्मी सराफा बाजार से उल्टी साइड जा रहे थे। उसी दौरान छत्री मंडी की ओर से आ रही एक कार को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने टक्कर मार दी। दोनों पुलिसकर्मी इतने नशे में थे कि वह अपनी बाइक भी सही से संभाल नहीं पा रहे थे। जब चार पहिया ड्राइवर ने इन पुलिसकर्मियों से इसका विरोध किया तो वर्दीधारी खफा हो गए।
सरकारी नौकरी का रौब दिखाते हुए कार चालक के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए झगड़ा करने लगे। पुलिस अफसरों और कार चालक मध्य चल रहे विवाद का वीडियो एक राहगीर ने अपने फोन से बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जैसे ही पुलिस अफसरों संज्ञान में आया तो अफसरों ने इसकी जांच कर दोषी लोगों के विरूद्ध एक्शन लेने की बात कही।
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Natwarlal Ias Officer मणि प्रसाद मिश्रा ने सचिव बनने के लिये जन्मतिथि में की हेरा-फेरी!
खबर का असर: नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब
पिता के नक्शे कदम पर चल बेटा भी बन बैठा शिक्षा माफिया तो चली नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की रेल
शासन के फर्जी आदेश पर UPSIDC में नौकरी हासिल करने वाले इस भ्रष्ट मैनेजर पर कब होगी कार्रवाई!
--Advertisement--