Dubai: अब किसी को नहीं सोना पड़ेगा भूखा, वेडिंग मशीन से बिना पैसा दिए ही निकलेगी रोटी

img

दुबई। कोई भी इंसान भूखा न सोए… हर देश की सरकार की यही कोशिश होती है। वहीं दुनिया के कुछ ऐसे देश भी हैं जहां महंगाई की वजह से लोगों को एक टाइम का खाना भी ठीक से नहीं मिल पाता है। संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई (Dubai) की भी स्थिति कुछ ऐसी ही है। इसे अमीरों का शहर भी कहते हैं यानी अगर आपकी जेब में पैसे नहीं है तो इस शहर में आपके लिए सर्वाइव करना नामुमकिन है। यहां मजदूर और गरीब वर्ग को एक-एक वक्त के खाने के लिए सोचना पड़ता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

दरअसल, अब यहां की सरकार ने रोटी के लिए स्मार्ट वेंडिग मशीन लगाई है। इस मशीन से मुफ्त में रोटी निकलती है। अगर आपको भूख लगी है तो फिर आपको एक बटन को दबाते ही ताज़ी ब्रेड और रोटी मिल जाएगी। ये पहल गरीब परिवारों और मजदूरों को हर समय मुफ्त रोटी उपलब्ध कराने में मदद करने के लिए की गई है। नई स्मार्ट मशीन डिस्पेंसर को दुबई (Dubai)  में कई आउटलेट्स पर रखा गया है। इसमें अल मिज़हर, अल वारका, मिर्डिफ़, नाद अलशेबा, नद अल हमर, अल क़ौज़ और अल बड़ा शहर शामिल है ।

आप पैसे भी दान कर सकते हैं

ये प्रोजेक्ट शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कोविड काल की शुरुआत में इस बात पर जोर दिया था कि यूएई (Dubai) में कोई भी शख्स भूखा न सोए। इस मशीन को चलाने के लिए कम्युनिटी फंडिंग से पैसे भी जुटाने का काम किया जा रहा है। इस पहल में लोग सीधे स्मार्ट ब्रेड डिस्पेंसर के माध्यम से दान कर सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात में गरीबी रेखा के नीचे 19.5 प्रतिशत लोग रहते हैं। ऐसे लोगों की आय प्रति दिन 80 दिरहम ($ 22) है। (Dubai)

ऐसे चलती है ये मशीन

इस मशीन का चलाना बेहद आसान है। इस मशीन से दो तरह की ब्रेड निकाली जा सकती है। अरबी ब्रेड और फिंगर रोल, ऑर्डर फ्री ब्रेड’ का चयन करने पर, मशीन ताजा गर्म ब्रेड तैयार करना शुरू कर देती है। इस प्रक्रिया में 1 मिनट का समय लगता है। इसके बाद कार्डबोर्ड बॉक्स में निकाल दिया जाता है। अवकाफ एंड माइनर्स अफेयर्स फाउंडेशन (एएमएएफ) के तहत मोहम्मद बिन राशिद ग्लोबल सेंटर फॉर एंडोमेंट कंसल्टेंसी (एमबीआरजीसीईसी) द्वारा ‘ब्रेड फॉर ऑल’ पहल शुरू की गई थी। (Dubai)

Gold Price Today: दीवाली से पहले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी में भी आई तेजी

Air Pollution: उत्तर प्रदेश का ये शहर है सबसे अधिक प्रदूषित,अचानक बढ़ा AQI

Related News