कोरोना महामारी के चलते इस देश में विदेशियों की यात्रा पर लगे, प्रतिबंध को 31 अक्टूबर तक बढाया गया

img

ओटावा, 01 अक्टूबर यूपी किरण। कनाडा में कोरोना महामारी के कारण विदेशी यात्रियों की यात्रा पर लगाए प्रतिबंध को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर बिल ब्लेयर ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है।

             

बिल ने ट्विटर के जरिए कहा है कि वर्तामन में लागू नॉन यूएस अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर हमने प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध कुछ अमेरिकी नागरिकों, संघीय सरकार ने मान्यता प्राप्त स्थायी विदेशी मजदूरों और अन्य विशेष व्यक्तियों पर लागू नहीं होंगे। इनमें राजनयिक और फ्लाइट के क्रू के सदस्य भी शामिल हैं।

हालांकि कनाडा आने पर क्वारनटीन में जाने का जो नियम बनाया गया था वो वैसे ही लागू रहेगा। इस नियम का उल्लंघन करने वाले को जुर्माना और छह महीने की कैद की सजा का प्रावधान है।

इसके अलावा एक व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति का जान को जानबूझकर खतरे में डालने पर भारी जुर्माना और तीन साल की सजा का प्रावधान है।

इसी बीच कनाडा के लोगों और सांसद मिशेल रैम्पर गार्नर ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार से आग्रह किया है कि वो विदेशी सहयोगियों और बड़े बच्चों को इस प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखें।

उल्लेखनीय है कि मार्च के महीने के बीच में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने घोषणा की थी कि सरकार विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रही है।

 

Related News