कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान की हो गई ये हाल, विशेषज्ञों ने सरकार को दी ये सलाह

img

दुनियाभर में कोरोना की महामारी ने कर्फ्यू जैसा माहौल बना दिया है. आपको बता दें कि ऐसे में कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया में दहशत फैलाई हुई है. वहीं तबाही का कारण बने कोरोना वायरस ने कम आबादी वाले पाकिस्तान का हाल बेहाल कर दिया है। पाकिस्तानी सरकार इस वायरस को लेकर बुरे हाल में फंस गई है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के डॉक्टरों का कहना है कि आने वाले दिनों में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि हाल ही ईरान में तीर्थ कर देश लौटे 5600 लोग पूरे पाकिस्तान में फैल चुके हैं। वहीं इन तीर्थ यात्रियों को पाकिस्तान के तफ्तान (बलोचिस्तान) बॉडर्र जो ईरान के पास है पर रखा गया था। ईरान वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक है। लेकिन क्वारंटाइन करने में अधिकारियों की कोताही के चलते ये मामले बढ़ गए।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में कुल 301 मरीजों के अलावा दो की मौत हो चुकी है। इसमें से 208 मामले केवल सिंध प्रांत में हैं। केवल पूर्वी सिंध में 33 मामले हैं और 23 बलोचिस्तान में, 19 खैबर पख्तुनवा में और 2 इस्लामाबाद में। बुधवार को पाकिस्तान में 1621 लोगों का कोरोना वायरस जांच की गई। तेजी से मामलों के मद्देनजर एक्सपर्ट्स का राय है कि सारी फ्लाइटें बंद कर पूरे देश को क्वारंटाइन किए जाने की जरूरत है।

अब नहीं बचेंगे देश तोड़ने वाले लोग, मोदी सरकार ने 6 महीने के लिए लागू कर दिया ये कानून

Related News