महंगाई से इस देश में जनता का हुआ बुरा हाल, 200 रुपए किलों मिल रहा आलू तो टमाटर के दाम पूछो ना

img

हिंदुस्तान का पड़ोसी मुल्क श्रीलंका दिवालिया होने की स्थिति में है। यहां खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई ने लोगों पर काफी बुरा असर डाला है। श्रीलंका के एडवोकाटा इंस्टीट्यूट ने महंगाई पर आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें बताया गया है कि एक महीने में खाने-पीने की चीजों के प्राइस में 15 % की बढ़ोतरी हुई।

Potato and Onions

रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका में 100 ग्राम मिर्च का भाव जहां 18 (श्रीलंकाई) रुपये थी वहीं, अब ये बढ़कर 71 (श्रीलंकाई) रुपये हो गई है. यानी एक केजी मिर्च की प्राइस 710 रुपये हो गई है। एक ही महीने में मिर्च की प्राइस में 287 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

इसी प्रकार बैंगन की कीमतों में 51 फीसद, लाल प्याज की प्राइस में 40 फीसद व बींस, टमाटर के भावों में 10 फीसद की वृद्धि हुई है. जनता को एक किलो आलू के लिए 200 रुपये का पेमेंट करना पड़ रहा है. श्रीलंका में आयात ना हो पाने के चलते मिल्क पाउडर की भी किल्लत हो गई है।

लंका में अन्य सब्जियों के भाव

  • टमाटर- 200 रुपये / किलो
  • बैंगन- 160 रुपये / किलो
  • भिंडी- 200 रुपये / किलो
  • करेला- 160 रुपये / किलो
  • बींस- 320 रुपये / किलो
  • बंदगोभी- 240 रुपये / किलो
  • गाजर- 200 रुपये / किलो
  • कच्चा केला- 120 रुपये / किलो
Related News