किसान आंदोलन की वजह से 300 मरीजों की जिंदगी दांव पर लगी, फिर कुछ यूं बचाई गई जान

img
नई दिल्ली। दिल्ली के बड़े अस्पतालों में शुमार सफदरजंग अस्पताल में ऑक्सीजन संकट हराने लगा। आनन-फानन में डॉक्टरों ने ऑक्सीजन के लिए पुलिस से मदद मांगी। टैंकर ड्राइवर ऑक्सीजन लेकर रास्ते में फंस गया। पुलिस ने उससे संपर्क किया तो उसने किसान आंदोलन की वजह से लंबे रूट से आने की बात की। फौरन पुलिस की एक टीम नोएडा सेक्टर-62 पहुंची। वहां से रांग साइड टैंकर को निकाला गया। बाद में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर समय से पूर्व ही अस्पताल पहुंचा दिया गया। अस्पताल में 300 से अधिक मरीजों की जिंदगी दांव पर लगी थी। समय पर ऑक्सीजन मिलने पर डॉक्टरों ने पुलिस का धन्यवाद दिया।
Oxygen
पुलिस के मुताबिक रविवार को अतिरिक्त एमएस डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि उनके अस्पताल में ऑक्सीजन कुछ ही देर की रह गइ है। टैंकर रास्ते में है। सफदरजंग एंक्लेव थाना पुलिस को जब इसकी सूचना मिली ‌तो फौरन एक टीम को टैंकर लाने के लिए रवाना कर दिया गया। तुरंत ईआरवी वाहन नोएडा पहुंचा, वहां से रांग साइड से निकालकर टैंकर को अस्पताल पहुंचा दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में टैंकर के पहुंचने पर महज 10 मिनट की ही ऑक्सीजन बची हुई थी।

झिलमिल ‌के ईएसआई अस्पताल में पुलिस ने पहुंचाई ऑक्सीजन, 75 मरीजों की जान बची

विवेक विहार स्थित झिलमिल ईएसआई अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन का संकट गहराने लगा। यहां करीब 75 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। डॉक्टरों ने पुलिस से मदद मांगी। जिला प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई गई। देर रात को एसडीएम ने कहा कि ऑक्सीजन देने में देर लगेगी। इस बीच एसएचओ ने टीमों को बवाना और कंझावला स्थित ऑक्सीजन प्लांट भेजा। लेकिन वहां बात नहीं बनी। एसएचओ ने एक निजी अस्पताल से मदद मांगी। तुरंत वहां से तीन सिलिंडर का इंतजाम हो गया। इस दौरान तीन सिलिंडर एसडीएम ने भी उपलब्ध करा दिए। बाद में 10 सिलिंडर जिला प्रशासन ने और इंतजाम करवाए। पुलिस के प्रयासों से अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान बच सकी।

इन अस्पतालों में भी पुलिस ने कराया ऑक्सीजन का इंतजाम

  • सब्जी मंडी थाना पुलिस ने ओखला से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दोपहर 12.15 बजे एक ऑक्सीजन टैंकर 30 हजारी स्थित सेंट स्टीफन अस्पताल पहुंचवाया। यहां ऑक्सीजन खत्म होने वाली थी।
  • गुलाबी बाग थाना पुलिस ने एनकेएस अस्पताल में 40 ऑक्सीजन के सिलिंडर का इंतजाम करवाया। यहां 100 से अधिक मरीज भर्ती हैं। रविवार को अस्पताल ने पुलिस से मदद मांगी थी।
  • बत्रा अस्पताल में शनिवार को पुलिस ने 39 छोटे और 21 बड़े ऑक्सीजन के सिलिंडर पहुंचवाए, यहां ऑक्सीजन खत्म होने वाली थी, डॉक्टरों ने लोकल पुलिस से मदद मांगी थी।
  • दिल्ली हार्ट एंड लंग्स अस्पताल पचकुंइयां रोड ने पहाड़गंज थाना पुलिस से ऑक्सीजन के लिए मदद मांगी थी। पुलिस ने तुरंत नारायणा से अस्पताल को भरपूर ऑक्सीजन का इंतजाम कराकर दिया।
  • सनलाइट कालोनी स्थित जीवन अस्पताल ने पुलिस से ऑक्सीजन के लिए मदद मांगी, पुलिस ने शनिवार को अस्पताल को 29 सिलिंडर का इंतजाम कराकर दिया।
Related News