इस वजह से YES बैंक पर आया संकट, कांग्रेस सरकार में हुआ था कुछ ऐसा

img

नई दिल्ली. देश की मरणासन्न YES BANK को लेकर अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जिन कर्जों की वजह से YES BANK की ये स्थिति हुई है वो लोन तब दिए गए जब देश के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम थे।

पटना में उन्होंने कहा कि सरकार पैसा जमा करने वालों को कोई नुकसान नहीं होने देगी। उन्होंने इस संकट के लिए यूपीए सरकार पर हमला बोला। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि YES BANK मामले में सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विस्तार से बताया है कि जिस लोन के कारण बैंक की हालत डांवाडोल हुई है वो कर्ज तब दिया गया था, जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री और पी चिदंबरम वित्तमंत्री थे।

यूपीए सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उस वक्त फोन बैंकिंग होती थी। उन्होंने कहा, “इसको लोन दो…उसको लोन दो, इसको लोन दो और उससे कट लो, ये जो कट लेने का सिस्टम चलता था उसके कारण संस्थान परेशान हो रहे हैं।” उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कार्रवाई कर रही है किसी भी खाताधारक का अहित नहीं होगा।

पढ़िए- सीरिया में 30 लोगों की दर्दनाक मौत से मचा हाहाकार, कई लोग गंभीर रूप से घायल

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि YES BANK की स्थिति के लिए कांग्रेस जिम्मेवार है। रविशंकर प्रसाद ने रविवार को पटना में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आईटी क्षेत्र में कार्यरत समाज सेविकाओं और महिला उद्यमियों के साथ मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री से ट्विटर अकाउंट से जुड़ने की सलाह दी।

Related News