इस वजह से एयर इंडिया पर बढ़ रहा कर्ज, मंत्री ने किया खुलासा

img

नई दिल्ली॥ नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इण्डिया पर लगातार बढ़ते कर्ज की प्रमुख वजहों में सस्ती विमानन सेवा की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के अलावा ऊंची ब्याज दर का बोझ और परिचालन खर्च में इजाफा शामिल है।

पुरी ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि विनिवेश की प्रक्रिया से गुजर रही एयर इण्डिया पर 2016-17 में 48447 करोड़ रुपए का कर्ज था, जो कि 2017-18 में बढ़कर 55308 करोड़ रुपये और 2018-19 में 58,255 करोड़ रुपए हो गया।

उन्होंने बताया कि कर्ज में बढ़ोतरी की मुख्य वजह ऊंची ब्याज दर, सस्ती विमानन सेवा के कारण बढ़ी प्रतिस्पर्धा, रुपये की कीमत में गिरावट के कारण मुद्रा विनिमय पर प्रतिकूल प्रभाव सहित विभिन्न कारणों से होने वाली हानि है।

पढ़िए-इस जानवर को खाने से फैलता है कोरोना वायरस, ऐसे करें बचाव

Related News