बच्चे की इस एक गलती से बाप बना गया करोड़पति, आप भी जानें कैसे

img

तकदीर कब पलट जाएं इसका कोई भरोसा नहीं है। एक ऐसा ही घटना सामने आई है, युनाइटेड स्टेट के मैरीलैंड से। यहां एक युवक के बेटे ने जरा सी लापरवाही कर दी लेकिन उसका लाभ शख्‍स को हो गया और उसे सात करोड़ रुपए का जैकपॉट लग गया।

money
प्रतीकात्मक

जानकारी के मुताबिक मैरीलैंड में रहने वाले 51 वर्षीय प्रिंस जॉर्ज ने पत्रकारों को बताया कि वो अपने बेटे को स्कूल से लेने गए थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि बेटे ने कार के गेट में अपनी जैकेट फंसा ली है और वो भूमि पर घिसटने की वजह से गंदी हो गई है। इसके बाद जॉर्ज जैकेट को धुलाने के लिए पास में स्थित ड्राई क्लीन की दुकान पर पहुंचे।

अचानक आया ध्‍यान और फिर…

अमेरिका की वेबसाइट upi.com में छपी रिपोर्ट के अनुसार, प्रिंस ने बीते महीने 22 सितंबर की ड्राइंग के लिए 2 डॉलर की लागत वाला लॉटरी टिकट खरीदा था। लगभग एक सप्ताह तक वो टिकट घर पर यूं ही पड़ा रहा। अचानक उन्‍हें एक दिन टिकट का ख्‍याल आया तो उन्होंने उसे मोबाइल पर चेक किया और तभी पता चला कि उन्होंने एक मिलियन डॉलर (करीब साढ़े सात करोड़ रुपए) का जैकपॉट जीता है।

 

Related News