इस एक कारण के चलते देश में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, सरकार ने किया अलर्ट

img

इंडिया में मार्च 2021 के महीने से ही कोविड-19 का प्रसार तेजी से हो रहा है। देश में रोजाना में 19 मार्च को वायरस के 39,726 नए केस सामने आए। जो इस साल के अभी तक के सबसे अधिक आंकड़े हैं। इंडिया में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,59,370 हो गई है।

PEOPLE

इसी कड़ी में मोदी सरकार ने अपनी शुरूवाती रिसर्च के बाद कहा है कि इंडिया में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के पीछे की वजह हाल के महीनों में की गई शादियां हो सकती हैं। सरकार ने शुरुआती आकलन के आधार पर कहा कि जब देश में वायरस के मामले कम हो गए थे तो उन दिनों लोगों को उतना अलर्ट व सावधान नहीं पाया गया था। वायरस का सुपरस्प्रेडर होना देश में लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद हुई शादियां भी हो सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NITI Aayog ने कथित तौर पर कहा कि वायरस के सुपरस्प्रेडर घटनाओं की भूमिका लोगों की कम सावधानी बरतने और लापरवाही वजह हो सकती है। वायरस के कम आंकड़े होता देख लोगों ने इसे उतनी गंभीरता से नहीं लिया, जितना लॉकडाउन के दौरान लिया था। भारत में दुबारा से संक्रमण बढ़ने का मुख्य कारण हाल ही में हुई शादियां हो सकती है।

 

 

Related News