सरकार के इस सख्त फैसले की वजह से आज बेरोजगार हो जायेंगे 34 हजार लोग

img

लंदन। ब्रिटेन में आज 30,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ जायेगा।दरअसल, ये वे स्वास्थ्य कर्मी हैं जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है। इसके साथ ही उन केयर होम कर्मियों के भी काम पर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिन्होंने वैक्सीन कि केवल एक ही डोज लगवाई है। सरकार का कहना है कि उसने मरीजों की सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया है।

helth workers

सरकार का तर्क

एक रिपोर्ट के अनुसार नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) के आंकड़े बताते हैं देश में कुल 34,000 फ्रंट लाइन वर्कर्स को काम से हटाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इनमें ऐसे स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं जिन्होंने मेडिकल कारणों का हवाला देते हुए कोरोना का टीका लगाने से इनकर कर दिया। स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद के मुताबिक ‘हमने ये कदम मरीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। मरीजों का सुरक्षा हमारा कर्तव्य है।’

Deadline बढ़ाने की मांग ठुकराई

ब्रिटेन सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों की उस मांग ठुकरा दिया है जिसमें उन्होंने वैक्सीनेशन की डेडलाइन को बढ़ाकर अप्रैल करने की थी। एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसे समय में जब कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं, सरकार के इस निर्णय से सर्दियों में मेडिकल स्टाफ की भारी कमी देखने को मिल सकती है।

सरकार ने दिया धोखा

बोरिस जॉनसन सरकार के इस फैसले से हेल्थ वर्कर्स काफी नाराज हो गए हैं। उनका कहना है कि सरकार ने उन्हें धोखा दिया है। हाल ही में वैक्सीन नहीं लगवाने पर अपनी नौकरी गंवाने वालीं डेव केली ने कहा कि सरकार ने उन सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मियों को धोखा दिया है जिन्होंने कोरोना महामारी के शुरूआती दिनों में बिना किसी सुरक्षा उपायों के लोगों का इलाज किया और उनकी जान बचाई। केली ने कहा, ‘वो फ्रंट लाइन वर्कर्स ही थे जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना पीड़ितों का इलाज किया लेकिन सरकार ने एक ही झटके में सब कुछ भुला दिया।’

Related News