ट्रंप की इस जिद्द के वजह से अमेरिका में जा रही लोगों की जान, पिछले 24 घंटे में 965 की मौत

img

कोरोना के कहर दुनियाभर के देश जहां अपने मुल्को में तालाबंदी कि घोषणा कर चुके हैं, वहीं अमेरिका इस कदम में अभी तक पीछे ही है. वहीं ज्ञात हो कि अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है लेकिन चीन के वायरस से सुपरपावर अमेरिका का भी दम फूलने लगा है. अमेरिका में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख चौबीस हज़ार को पार कर गई है.

 

आपको बता दें कि कोरोना से न्यूयॉर्क के हालत सबसे ज्यादा डरावने है. वहीं न्यूयॉर्क श्हर नया वुहान बनता जा रहा है. न्यूयॉर्क में पिछले 24 घंटे में 965 लोगों की जान कोरोना के संक्रमण से गई है. इससे पहले शनिवार को 728 लोगों की मौत हुई थी. न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू कूमो ने यह जानकारी दी. न्यूयॉर्क शहर कोरोना के कहर से थर-थर कांप रहा है.

वहीं न्यूयॉर्क की गलियां, सड़कें सब सूनी पड़ी हैं. अमेरिका में कुल जितने संक्रमित लोग हैं, उसका आधा से ज़्यादा न्यूयॉर्क में हैं लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. राष्ट्रपति ट्रंप को लगता है कि न्यूयॉर्क को क्वारंटीन करने की जरूरत नहीं है. ट्रंप ने कोरोना संकट से अमेरिका को बाहर निकालने के लिए 2.2 ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक पैकेज भी जारी किया है.

Related News