भयानक गर्मी के चलते बरसात को लेकर आई अहम खबर, जानें कहां पर कब से शुरु होगी वर्षा

img

उत्तर प्रदेश से लेकर झारखंड एवं बिहार तक अब मॉनसून का प्रभाव नजर आने लगा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को अगले एक से दो घंटों के दौरान यूपी के कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश की आशंका जताई है।

Heavy rain in Mumbai.

IMD ने पहले ही पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश और ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार में अभी बारिश हो रही है।

इंडिया ईस्ट तथा इससे सटे मध्य भारत के अधिकांश इलाकों में शुक्रवार से ही भारी बारिश जारी है। मौसम जानकार के मुताबिक मॉनसून दक्षिण गुजरात के कुछ और क्षेत्रों, महाराष्ट्र के बचे हुए हिस्सों, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और दक्षिण गुजरात भी पहुंच गया है।

आगामी दो घंटों के दौरान यूपी के कासगंज, बिजनौर, देवबंद, नाजियाबाबाद, रुड़की, शरणपुर, चांदपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, चंदौसी, बिलारी, अतरौली और आसपास के इलाकों में बारिश होगी। वहीं, बिहार में निरंतर रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

Related News