दुल्हन हम ले जाएंगे’ लिखी गाड़ी से पहुंचे अफसर, डाली रेड, 390 करोड़ की संपत्ति जब्त, इतने घंटे तक गिने गए नोट

img

नासिक। आयकर विभाग ने 1 से 8 अगस्त तक महाराष्ट्र में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के परिसरों पर अनोखे अंदाज में की छापेमारी की। रेड में अफसरों 58 करोड़ नकदी और 32 किलो सोने समेत 390 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की है।

RAID

गौरतलब है कि आयकर विभाग की नासिक विंग ने अगस्त के पहले सप्ताह में जालना और औरंगाबाद शहरों के उद्योगपति के कार्यालयों और आवासों पर रेड डाली थी। इस दौरान यहां मिले नोटों को गिनने में विभाग को 12 से 13 घंटे लगे थे। दिलचस्प बात यह है कि आयकर विभाग की तरफ से की गई ये यह कार्रवाई एकदम फिल्म अंदाज में की गई। छापेमारी करने वाले अधिकारियों ने एक सप्ताह तक कार्रवाई की थी। अधिकारी जिन गाड़ियों में उद्योगपतियों के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंचे थे उन पर मैरिज पार्टी लिखा होता था। साथ ही दुल्हन हम ले जाएंगे और सुनीत वेड्स प्रियंका जैसे स्टीकर भी लगे थे।

ऐसा इसलिए किया गया ताकि किसी को भी छापेमारी की भनक न लग सके। रेड के दौरान 58 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ है। इसमें 30 करोड़ रुपये की रकम आलमारी से जब्त की गई जबकि 28 करोड़ रुपये की रकम फार्म हाउस से बरामद हुई। अफसरों को बड़े पैमाने पर सोना भी मिला। कुछ अचल संपत्तियों के कागजात भी एजेंसी ने जब्त किये। कुल मिलाकर आयकर विभाग ने 390 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

Raksha  Bandhan 2022: रक्षाबंधन आज, राखी बांधते समय न करें ये गलतियां, रखें इन बातों का ख़ास ख्याल

Raksha Bandhan August 11, 2022 : राखी कब है – भारत में तारीख, समय, महत्व और व्यंजन

Related News