डेस्क ।। रोमानिया में हो रहे एक टीवी शो के दौरान 2 महिला एंकर-शो को होस्ट कर रही थीं। दोनों रोज़ की तरह अपना कार्य कर रहीं थी कि अचानक उनमें से एक महिला एंकर चिल्लाने लगी और अपना गाउन उठा लिया। इस एंकर का नाम इलिंगा वंडिसि बताया जा रहा है।
एंकर बहुत तेज चिल्ला रही थी और स्टेज पर अपन ड्रेस को उठाकर घूम रही थी। बार-बार वो अंडरगारमेंट देख रही थी। उसे लगा कि उसके कपड़े में कोई मकड़ी घुस गई है। इससे वो काफी ज्यादा घबरा गईं और सबके सामने अपनी अंडरगारमेंट चेक करने लगीं। उन्हें बिलकुल भी अहसास नहीं हुआ कि इस वक्त वो लाइव दर्शकों के सामने बैठी हैं। उनके साथ शो होस्ट कर रही एंकर भी फटी आंखों से उन्हें देखती रही।
पढ़िए- गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी के इस अंग पर किया KISS, शरीर का फट गया ये हिस्सा
आपको बता दें कि इस प्रकार की आपत्तिजनक घटनाएं अक्सर होती रहती है, कभी न कभी किसी न किसी देश में ऐसा हो ही जाता है की किसी अभिनेत्री का डांस करते समय कपड़े का कोई पार्ट खुल गया तो कभी चलते वक्त उनके कपड़े खुल जाते हैं।
फोटो- फाइल
--Advertisement--