बलि के दौरान बकरे को पकड़ने वाले की ही काट दी गर्दन, मची अफरा-तफरी, फिर…

img

आंध्र प्रदेश। भारत में कई जगहों पर आज भी बलि देने की प्रथा है। कई बार त्यौहारों के वक्त लोग अपनी आस्था जताते हुए बलि देते हैं। इस दौरान कुछ मामले सामने आ जाते हैं जो सनसनी फैला देते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में आंध्र प्रदेश देखने को मिला है।

BAKRE KI BALI

यहां त्यौहार के मौके पर एक मंदिर में एक बकरे की बलि चढ़ाई जा रही थी लेकिन जो शख्स बकरे की गर्दन काटने वाला था उसने बकरे की गर्दन काटने की बजाय उस शख्स की ही गर्दन काट दी जो बकरे को काबू में किये हुए था।
यह दिल दहला देने वाली घटना आंध्र प्रदेश के चित्तूर की है।

एक रिपोर्ट के अनुसार यहां स्थित वलसापल्ले के एक मंदिर में संक्रांति के मौके पर बकरे की बलि देने का आयोजन किया गया था। बताया जाता है कि आसपास के लोग हर साल संक्रांति समारोह में जानवरों की बलि देते हैं और स्थानीय येल्लम्मा मंदिर में चढ़ाते हैं। हमेशा की तरह इस बार भी यहां इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान बलि देने के लिए एक बकरे को लाया गया था।

बताया जाता है कि जो शख्स बकरे की गर्दन काटने वाला था उसका नाम चलापथी है और जो बकरे को पकड़े हुए था उसका नाम सुरेश है। बलि देने के दौरान चलापथी ने अचानक से बकरे के स्थान पर सुरेश की गर्दन काट दी। जैसे ही सुरेश की गर्दन कटी वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने बताया गया कि आरोपी नशे में था और उसने शराब पी रखी थी। पुलिस ने बताया कि नशेड़ी आरोपी को पकड़ लिया गया है।

Related News