अयोध्या। अयोध्या बदली बदली नजर आ रही है। 22 जनवरी को भगवान् रामलला के नए मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या राममय हो गयी है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे और हजारतों करोड़ रूपये की सौगात दी। इस दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और अयोध्या धाम स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके पहले पीएम का करीब 15 किलोमीटर लंबा रोड शो हुआ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी ने अयोध्या में पहले 15 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इसके बाद पीएम अमृत भारत ट्रेन में पहुंचे। स्लीपर और जनरल क्लास की इस ट्रेन को उन्होंने भीतर से देखा। इसमें सवार छात्रों और जनकपुरी से आए लोगां से संवाद किया। बताते चलें कि अमृत भारत ट्रेन दरभंगा से अयोध्या होते हुए आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी। यह हाई स्पीड ट्रेन होगी, जिसमें जन सामान्य के लोग यात्रा कर सकेंगे।
इस दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या स्टेशन पर विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत तमाम नेताओं की मौजूदगी रही। पीएम मोदी ने अयोध्या धाम स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान वे ट्रेन के भीतर पहुंचे। बोगी में मौजूद बच्चों से बातचीत की। एक बच्चे ने उन्हें राम के जीवन पर आधारित कविता सुनाई।
पीएम नरेंद्र मोदी 15 किलोमीटर लंबा रोड शो कर अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचे। इस दौरान अयोध्या धाम स्टेशन पर जुटे हजारों लोगों की भीड़ ने जय श्रीराम के नारे के साथ उनका स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश विदेश से लाखों लोग शामिल होंगे।
--Advertisement--