img

केरल के एर्नाकुलम में हुए विस्फोट की पड़ताल शुरू हो चुकी है। इसके लिए एंटी टेररिज्म टीमें और एनएसजी घटनास्थल का मुआयना कर रही है। तो वहीं इस वारदात को अंजाम देने वाले शख्स ने खुद सरेंडर कर दिया है। इसी सिलसिले में अब ये बात सामने आईये है कि आरोपी ने बम बनाना कहां से सीखा था।

केरल ब्लास्ट मामले के आरोपी डोमिनिक मार्टिन ने ऑनलाइन बम बनाना सीखा था। ये दावा जांच में जुटी एजेंसियों की ओर से किया गया है। एजेंसियों की ओर से दावा किया गया कि ब्लास्ट में चार आईईडी का यूज हुआ। एक के बाद एक कई सिलसिलेवार विस्फोट हुए। बच्ची समेत तीन लोगों की जान चली गई।

तो क्या सच में डोमिनिक ने ये बम बनाना ऑनलाइन सीखा था?

अफसरों के अनुसार, पेट्रोल के प्रयोग से पता चलता है कि आरोपी का मकसद आग लगाना था। रिपोर्ट के मुताबिक धमाके के बाद जांच टीमों ने घटनास्थल से बैटरी, तार, सर्किट और मोबाइल फोन बरामद किए।

अफसरों ने कहा, जिस टिफिन में बम रखा गया था, उसका अभी तक पता नहीं चल पाया। बता दें, रविवार को जानकारी दी गई कि घटनास्थल पर टिफिन में आईईडी रखा गया था। इस बीच पुलिस जांच से पता चलता है कि धमाका करने का दावा करने वाले आरोपी से  सवाल जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी जो सामने आई है उसके मुताबिक मार्टिन ने इंटरनेट से ही बम बनाना सीखा।

--Advertisement--