उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आपको बता दें कि बारिश और बर्फबारी के बाद अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं बीते दिनों केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई, जिसके चलते न्यूनतम टेम्परेचर माइनस तक पहुंच गया है।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में आंशिक बादल के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है, जबकि बाकी जिलों में मौसम साफ रहने की आशंका है।
IMD ने बताया कि आज आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात के आसार हैं। जबकि मैदानी क्षेत्रों में धुंध छाई रह सकती है। साथ ही टेम्परेचर में भी मामूली गिरावट आने की आशंका है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 10 नवंबर को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की वर्षा की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी को देखते हुए विशेषज्ञों ने तीर्थयात्रियों को गर्म कपड़ों के साथ लाने की सलाह दी है।
--Advertisement--