झारखंड की राजधानी रांची में लिंक रेक के देरी से चलने और रेक की अनुपलब्धता के चलते रांची रेल मंडल से होकर परिचालित दो रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी।
आज को रेलवे से मिली खबर के मुताबिक, रेलगाड़ी नंबर 22823 भुवनेश्वर - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया - मूरी) यात्रा प्रारंभ 16 जनवरी को भुवनेश्वर से कैंसिल रहेगी। जबकि रेलगाड़ी नंबर 22824 नई दिल्ली - भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (वाया - मूरी) यात्रा प्रारंभ 17 जनवरी को नई दिल्ली से कैंसिल रहेगी।
_1614200338_100x75.png)
_1033829155_100x75.png)
_1445914239_100x75.png)
_1498040150_100x75.png)
_657260666_100x75.png)