img

फिलिस्तीन में हमास से संघर्ष कर रहे इजरायल को कूटनीतिक मोर्चे पर एक और करारा झटका लगा है। कोलंबिया ने फिलिस्तीन के शहर रामल्लाह में अपना दूतावास खोलने का फैसला किया है। कोलंबिया के राष्ट्रपति पहले ही गाजा में इजरायल के कार्रवाई को कत्लेआम करार दे चुके हैं और इसे बंद करने की हिदायत दी थी।

कोलंबिया के विदेश मंत्री लुइस मुरिल्लो ने घोषणा की कि राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने रामल्लाह में दूतावास खोलने का आदेश दिया है। मुरिल्लो ने कहा कि कोलंबिया वेस्ट बैंक के शहर रामल्लाह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।

राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो कई बार इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर तंज कस चुके हैं और उन्हें नेतन्याहू के अहम आलोचकों में से एक माना जाता है। इस निर्णय से इजरायल को कूटनीतिक मोर्चे पर एक और चुनौती का सामना करना पड़ेगा। ये फिलिस्तीन के लिए राहत भरी खबर है।

आपको बता दें कि कोलंबिया का ये फैसला तीन देशों के उस ऐलान के ठीक बाद आया है, जिसमें फिलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा की गई है। स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे का कहना है कि वे गाजा को मान्यता देंगे।

--Advertisement--