यहां के लाहौल-स्पीति में महसूस किये गये, भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

img
शिमला, 09 अक्टूबर यूपी किरण। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार बीती रात 2ः43 बजे भूकंप के झटके लगे, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.3 आंकी गई है। भूकंप का केंद्रबिंदू लाहौल-स्पीति जिले में सतह से 5 किलोमीटर नीचे रहा।
मनमोहन सिंह ने कहा कि भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की फिलहाल रिपोर्ट नहीं आई है। 
उल्लेखनीय है लाहौल-स्पीति में इसी साल जनवरी माह में दो बार भूकंप आया था। हिमाचल प्रदेश में पिछले कई सालों से कम व मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके लग चुके हैं। साल 1905 में चंबा व कांगड़ा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप से दस हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

 

Related News