रोज सेवन करें, इन पोषक तत्वों से भरपूर, भोजन, नहीं होगी ये बीमारियां…

img

नई दिल्ली, 11 सितंबर, यूपी किरण। अगर आप भी अच्छा हेल्थ चाहते हैं तो आज से ही ब्रेकफास्ट में रोजाना प्रोटीन और फाइबर से भरपूर फूड्स लेना शुरू कर दें. जिससे आपका शरीर भी हेल्दी रहेगा साथ ही बीमारियां भी आपके आसपास नहीं फटकेंगी. आज हम आपको फाइबर और प्रोटीन से भरपूर 8 फूड्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपनी डाइट में जरूर शामिल करें…

1. ओट्समील 

ब्रेकफास्ट के लिए ओट्समील का सेवन करना काफी हेल्दी है. अगर आप अपनी सुबह की डाइट में ओटमील को शामिल करते हैं तो आपका पाचन काफी इंप्रूव हो सकता है. यह हमारी गट हेल्थ के लिए काफी लाभकारी माना जाता है. ऐसे में रोजाना सुबह अपने ब्रेकफास्ट में ओटमील को शामिल करें. फाइबर से भरपूर ओट्समील न सिर्फ पेट के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह कई बीमारियों को भी दूर रख सकता है.

2. चिया सीड्स 

अगर हेल्दी सीड्स की बात की जाए तो चिया सीड्स का नाम टॉप हेल्दी सीड्स में लिया जाता है. चिया के बीजों में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके साथ ही चिया के बीज फाइबर और प्रोटीन से भी भरपूर होते हैं. जो लोग वजन कम करना चाहते हैं उनके लिए यह बीज काफी कारगर हो सकते हैं. इन्हें स्नैक्स में शामिल करने से आप अपनी भूख को कंट्रोल कर सकते हैं.

3. बैरीज 

बैरीज न सिर्फ पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं बल्कि यह काफी स्वादिष्ट भी होती हैं. हर किसी को अपनी अपनी मॉर्निंग डाइट में ब्लूबैरीज, स्ट्रॉबैरीज और ब्लैकबैरीज शामिल कर सकते हैं. दूसरे फलों की तुलना में इसमें काफी कम शुगर होता है और फाइबर की मात्रा काफी ज्यादा होती है. बैरीज को डाइट में शामिल करने से आप कई बीमारियों को दूर रख सकते हैं.

4. बादाम-अखरोट 

खाली पेट या ब्रेकफास्ट में हर किसी को बादाम-अखरोट जैसी मेवा शामिल करना चाहिए. इस तरह के सभी मेवों में मैग्नीशियम, पोटैशियम और दिल की सेहत के लिए जरूरी मोनोअनसैच्युरेटेड फैट होता है. अगर आप सुबह खाली पेट भीगे हुए बादाम का सेवन करते हैं तो आपको काफी फायदा हो सकता है. बादाम न सिर्फ पाचन को बेहतर बनाता है बल्कि कई बीमारियों से भी बचाते हैं.

5. ग्रीन टी 

कई लोग दूध वाली चाय के विकल्प के रूप में ग्रीन टी का सेवन करते हैं जो काफी हेल्दी हो सकता है. दूध वाली चाय स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है. क्योंकि इसमें निकोटीन और कैफीन होता है. ग्रीन टी उन लोगों के लिए भी आदर्श है जो वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं. यह आपका मैटाबॉलिज्म को दुरुस्त करने में भी मदद कर सकते हैं.

6. प्रोटीन शेक 

जो लोग बॉडी बिल्डिंग करते हैं उनके लिए प्रोटीन शेक काफी लाभकारी हो सकता है. आप घर पर भी प्रोटीन शेक बना सकते हैं. हाई प्रोटीन आपके दिनभर की भूख को कंट्रोल रखता है और मांसपेशियां मजबूत करने का भी ये एक अच्छा स्रोत है. हर किसी को अपने ब्रेकफास्ट में प्रोटीन शेक का सेवन करना चाहिए.

7. फल 

ब्रेकफास्ट में फलों का सेवन करना काफी फायदेमंद हो सकता है. फल आपके पाचन को बेहतर बनाने के साथ संपूर्ण स्वास्थ्य को हेल्दी रखने का काम करते हैं. सभी तरह के फल विटामिन, पोटैशियम, फाइबर और लो कैलरी वाले होते हैं. शरीर में विटामिन-सी की कमी है तो आपको मॉर्निंग डाइट में खट्टे फल जरूर शामिल करने चाहिए.

8. अंडे

अंडे प्रोटीन का एक बेहतर स्रोत होते हैं. अंडे को एक सस्ता प्रोटीन भी माना जाता है. ब्रेकफास्ट में अंडे शामिल करने से आप वजन कम करने में भी मदद पा सकते हैं. क्योंकि अंडों में काफी मात्रा में प्रोटीन होता है जो आपको भरा हुआ महसूस कराते हैं और आपको कम भूख लगती है. ऐसे में अपने ब्रेकफास्ट में अंडे जरूर शामिल करें.

Related News