बड़ी खबर: इस राज्य में लगे भूकंप के झटके, 4.1 तीव्रता से हिली धरती

img

झारखंड में आज भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. सिंहभूम जिले में दोपहर 2.22 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि कहीं से कोई नुकसान की खबर नहीं है. बता दें कि झारखंड के सिंहभूम इलाके में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक राज्य के सिंहभूम इलाके में धरती हिलने की खबर है.

Earthquake

आपको बता दें कि भूकंप के झटके महसूस होने के साथ ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. दोपहर 2.22 बजे आए भूकंप की तीव्रता हालांकि अधिक नहीं थी, लेकिन इसकी खबर फैलते ही लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले मैदानों में जमा होने लगे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के वैज्ञानिकों के अनुसार सिंहभूम क्षेत्र में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है.

Related News