ED Summoned Hemant Soren: पूछताछ के लिए CM को किया गया तलब, जानें क्या है पूरा मामला

img

झारखड। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (ED Summoned Hemant Soren) को अवैध खनन से लेकर पीएमएलए के मामले तक के लिए समन भेजा है। ईडी ने हेमंत सोरेन को कल पूछताछ के लिए बुलाया एजेंसी के कार्यालय में बुलाया है। बता दें कि ईडी इस मामले में सोरेन के सहयोगी पंकज मिश्रा को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है। जांच एजेंसी ने बीते 8 जुलाई को झारखंड में सोरेन के सहयोगी पंकज मिश्रा और उनके व्यापारिक सहयोगियों से जुड़े 18 ठिकानों पर रेड भी डाली थी।

हेमंत सोरेन को समन भेजने की वजह

बताया जा रहा है कि साहिबगंज में छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा के घर से ईडी के हाथ एक लिफाफा लगा था। कहा जाता है कि इस लिफाफे में मुख्यमंत्री के बैंक खाते से जुड़ा चेकबुक था जिसमें दो चेक पर साइन भी हुए थे। इसके अलावा, प्रेम प्रकाश के घर से मुख्यमंत्री सोरेन के आवास की सुरक्षा में तैनात जवानों के नाम आवंटित दो एक-47 और 60 गोलियां भी बरामद हुई थी। (ED Summoned Hemant Soren)

वहीं जिस वक्त पंकज मिश्रा रिम्स में एडमिट थे उस वक्त फोन पर अधिकारियों से बात करने और मुख्यमंत्री के नाम पर उन्हें डराने के प्रमाण भी ईडी को छापेमारी के दौरान मिले। जाँच के दौरान ईडी के हाथ कई ऐसे सबूत लगे हैं जिससे यह पता चलता है कि पंकज मिश्री और उसके सहयोगी अवैध खनन के मामले में जिले के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम पर डराते थे। (ED Summoned Hemant Soren)

5 Killed In Horrific Road Accident: डंपर से टकरा कर उड़े बोलेरो के परखच्चे, 5 की मौत, 3 जख्मी

Elon Musk’s Order: 24 घंटे, सातों दिन करना होगा काम, वरना नौकरी से कर दिए जाओगे बाहर

Astrology, Angry Women Zodiac Sign : इस राशि की महिलाएं होती हैं सबसे ज्यादा गुस्सैल, जानिए

Related News