ईडन ने दर्ज किया ऐतहासिक क्षण, टीम इंडिया से ग्राउंड पर मिलीं बांग्लादेशी PM शेख हसीना

img

भारतीय टेस्ट टीम आज अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलने जा रही है. कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच राजनीतिक रूप से भी काफी अहम है. वहीं भारतीय क्रिकेट के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस मैच का उद्घाटन किया, यहां उन्होंने टीम इंडिया से मुलाकात की.

 

गौरतलब है कि शेख हसीना ने यहां दोनों टीमों से मुलाकात की, कप्तान विराट कोहली से मिलीं. शुक्रवार को BCCI अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया.

IND vs BAN: पिंक टेस्ट में आज ईडन रचेगा इतिहास, जानिए क्यों है आज का मैच ख़ास

वहीँ बताया जा रहा कि इस मैच में पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पहुंचना था, लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रह सकते हैं. बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगी.

आपको बता दें कि टेस्ट मैच से इतर शेख हसीना, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से द्विपक्षीय वार्ता भी कर सकती हैं.

Related News