लखनऊ- इस्लामिया डिग्री कालेज में मनाया गया Education day, डॉ. सुल्तान ने किया कार्यक्रम का संचालन

img

भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना आज़ाद की 133 वीं जन्म उत्सव के अवसर पर AMP एवं अमीरुद्दौला इस्लामिया डिग्री कालेज , लखनऊ के सहयोग से Education day मनाया।

Islamia Degree College

इस अवसर पर डिबेट एवं Quiz प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कालेज के छात्र छात्राओं ने बढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर AMP के Zonal Head सैय्यद शोएब अहमद ने मौलाना के शिक्षा के क्षेत्र में किये गये योगदान को विस्तार से बताया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता कु० हिना जाफरी थी।

कार्यक्रम में सैय्यद शोएब, जोनल हेड, फैसल सिद्दीकी, जावेद लोदी, डॉ. सुम्बुल शकील, कु० नुरूस्सबा मौजूद थीं। इस अवसर पर कालेज के सहायक प्रबन्धक जनाब अतहर नबी साहब कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त किये तथा छात्र/छात्राओं में अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को 10,000 रुपए का ज़फरयाद जीलानी अवार्ड की घोषणा की गई।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुल्तान अहमद ने किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. मोहम्मद साजिद, प्राध्यापक डॉ. आकिल हुसैन ,डॉ. दिलशाद अहमद अन्सारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य डा० अब्दुल कय्यूम ने किया।

Related News