कांग्रेस की ओर से शिवसेना पर डोरे डालने की कोशिशें, साथ आने पर मिलेगा सीएम पद

img

नई दिल्ली॥ महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा और शिवसेना में चल रही खींचतान के बीच दोनों दलों के विधायकों ने अपना नेता चुन लिया है। भाजपा ने जहां देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई तो शिवसेना ने एकनाथ शिंदे पर सहमति जताई।

जिसके बाद आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में एकनाथ शिंदे, दिवाकर राउते और सुभाष देसाई समेत शिवसेना के अन्य वरिष्ठ नेता महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने जाएंगे। राज्यपाल से मुलाकात का समय 3.30 बजे का है। लेकिन इन सब के बीच कांग्रेस की ओर से शिवसेना पर डोरे डालने की कोशिशें लगातार की जा रही है।

पढ़िए-राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हिंदुओं के पक्ष में आएगा- बाबा रामदेव

कांग्रेस की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि यदि शिवसेना हमें प्रस्ताव देती है तो वह सरकार बनाने पर विचार कर सकते हैं। वहीं अब कांग्रेस राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर वो कांग्रेस गठबंधन के साथ आ जाती है तो मुख्यमंत्री पद उन्हें दिया जा सकता है।

Related News