जगदलपुर डीएम विजय दयाराम ने आज आदेश जारी कर लगभग 17 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। जगदलपुर तहसीलदार पुष्पराज पात्रा को बस्तर, जगदलपुर तहसीलदार की जिम्मेदारी बकावंड के तहसीलदार जयकुमार नाग को, तोकापाल तहसीलदार जॉली जेम्स को बकावंड तहसीलदार, दरभा की आशा मौर्य को तोकापाल व चित्रसेन साहू को दरभा तहसीलदार की जिम्मेदारी दी है।
आशीष साहू प्रभारी तहसीलदार बास्तानार, मधुकर सिरमौर प्रभारी तहसीलदार बास्तानार से प्रभारी तहसीलदार लोहंडीगुड़ा भेजा है। नए कलेक्टर की पदस्थापना से पहले ही राजस्व विभाग के काम काज को लेकर लगातार शिकायतों का दौर चल रहा था।
जिलाधिकारी के आने के कुछ दिनों पहले ही भानपुरी इलाके में खदान से आने वाली गाड़ियों से अवैध वसूली के आरोपों के चलते तत्कालीन कलेक्टर चंदन कुमार ने राजस्व विभाग के एक अफसर को आनन फानन भानपुरी से हटाकर दरभा भेजा था। उसी वक्त माना जा रहा था कि राजस्व विभाग में बड़ी सर्जरी होगी। इस बीच कलेक्टर का स्थानांतरण हो गया और नए डीएम विजय दयाराम ने राजस्व विभाग में बदलाव कर डाला।
--Advertisement--