हरिद्वार की अस्थाई जेल से आठ कैदी हुए फरार, पुलिस तलाश में जुटी

img

हरिद्वार पुलिस के लिए मंगलवार की सुबह किरकिरी लेकर आई । एक छोटी सी गलती ने पुलिस के छोटे से बड़े अफसरों तक परेड करा रखी है । आइए आपको बताते हैं किस वजह से जनपद हरिद्वार की पुलिस खाक छानती फिर रही है । अभी कुछ समय पहले हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए शहर में एक अस्थाई जेल बनाया था ।

Police

इस अस्थाई जेल को बनाने का उद्देश्य था कि अदालत से जेल भेजे जाने वाले कैदियों को करीब एक सप्ताह तक यहां रखा जाता है । यह जेल जनपद हरिद्वार के रोशनाबाद में बनाई गई है । इस अस्थाई जेल में कई कैदियों को रखा गया है । आज सुबह आठ बंदी पुलिस को गच्चा देते हुए फरार हो गए । इस घटना की जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस में हड़कंप मच गया ।

उसके बाद इन कैदियों को तलाश करने के लिए पुलिस के साथ आला अधिकारियों ने दौड़ लगाने शुरू कर दी, बंदियों की तलाश में पुलिस आस-पास जनपदों में भी दौड़ लगा रही है। दोपहर तक इन कैदियों का पुलिस पता नहीं लगा पाई है ।‌ हरिद्वार पुलिस आलाकमान ने इसके चलते जिले भर की पुलिस को अलर्ट कर दिया है।

जनपद की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। हरिद्वार पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि अस्थाई जेल से फरार हुए कैदियों को जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा । यहां हम आपको बता दें कि फरार हुए इन आठ कैदियों में से पांच ऐसे हैं जो रंगदारी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए थे, बाकी तीन छोटे-मोटे आरोप में पकड़े गए थे ।

Related News