ट्विटर को चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा के अकाउंट को लेकर दिया निर्देश, ‘इंडिया-पाकिस्तान’ वाला…

img

दिल्ली में चुनावी दंगल शुरू होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाने लगती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता देश के चुनाव को पाकिस्तान बना हिन्दुस्तान कर देते हैं. वहीँ अब भाजपा के नेता देश में मौजूद जगहों को भी पाकिस्तान करार देने लगे हैं. वहीँ आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में विवादित ट्वीट करने वाले बीजेपी कैंडिडेट कपिल मिश्रा के भारत-पाकिस्तान मैच वाले ट्वीट अब डिलीट कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने ट्विटर कपिल मिश्रा के ‘हिन्दुस्तान- पाकिस्तान मैच’ वाले ट्वीट को डिलीट करने को कहा है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है। दरअसल, बीजेपी कैंडिडेट कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा था कि आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सड़कों पर ‘हिंदुस्तान और पाकिस्तान’ का मुकाबला होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव आयोग से कपलि मिश्रा के ट्वीट को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने की गुहार लगाई थी। अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा दिल्ली के मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार हैं।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया था, ‘ आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा। 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।’ इसके बाद एक और ट्वीट में उन्होंने शाहीनबाग में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर ‘मिनी पाकिस्तान’ का जिक्र किया था।

एक अन्य ट्वीट में कपिल ने कहा था, ‘पाकिस्तान की एंट्री शाहीन बाग में हो चुकी हैं और दिल्ली में छोटे छोटे पाकिस्तान बनाये जा रहे हैं। शाहीन बाग, चांद बाग, इंद्रलोक में देश का कानून नहीं माना जा रहा है और पाकिस्तानी दंगाइयों का दिल्ली की सड़कों पर कब्जा है।’

पीएम मोदी के नक्शे कदम पर चला ये देश, अपने यहां शुरू किया मोदी सरकार का ये काम

Related News