दून में शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस सेवा, मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat ने दिखाई हरी झंडी

img
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

राजधानी देहरादून में बढ़ते प्रदूषण से परेशान लोगों को अब कुछ राहत मिल सकेगी । रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने तीन इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इन बसों के संचालन के बाद राजधानी के लोगों में एक नया उत्साह देखा गया।

cm trivendra singh

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने कहा कि अभी फिलहाल राजधानी में तीन बसों को शुरू किया गया है आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बस पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Cm Uttarakhand त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इलेक्ट्रिक बस के ट्रायल रन का फ्लैग ऑफ़ कर शुभारम्भ किया, पढ़ें खबर

इस मौके पर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और देहरादून के डीएम डा. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत शुरू हुई यह सेवा प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे प्रदूषण पर काबू पाया जा सकेंगा। (Trivendra Singh Rawat)

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने विकास कार्यों का गांव-गांव जाकर करेंगे प्रचार-प्रसार

यहां हम आपको बता दें कि आज तीन इलेक्ट्रिक बस को राजपुर रोड और दो बस को आइएसबीटी रूट पर चलाया गया। फिलहाल यह बस शहर के भीतर ही चलेगी, इसके लिए न्यूनतम 10 रुपये और अधिकतम 55 रुपये किराया तय किया गया है। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह आदि मौजूद थे। (Trivendra Singh Rawat)

Politics: चाचा शिवपाल को ओवैसी का साथ ‘पसंद’, नहीं करेंगे भतीजे अखिलेश की पार्टी में विलय
महिलाओं को प्रोत्साहित करने की खास योजना, International Women’s Day पर होगा ये बड़ा कार्यक्रम
हाईकोर्ट आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज करने से अच्छा होता सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा विधायक पर एक्शन लेते
Trivendra Singh Rawat ने आज से कामकाज शुरू कर दिया है, पढ़ें खबर

ÓññÓÑìÓñ░Óñ┐ÓñÁÓÑçÓñéÓñªÓÑìÓñ░ Óñ©Óñ┐ÓñéÓñ╣ Óñ░Óñ¥ÓñÁÓññ Óñ¿ÓÑç ÓñòÓñ╣Óñ¥, Óñ¼ÓñªÓÑìÓñ░ÓÑÇÓñ¿Óñ¥ÓñÑ-ÓñòÓÑçÓñªÓñ¥Óñ░Óñ¿Óñ¥ÓñÑ ÓñòÓÑç ÓñòÓñ¥Óñ« ÓñòÓñ¥ Óñ¡Óñ¥Óñ£Óñ¬Óñ¥ Óñ▓ÓÑçÓñùÓÑÇ ‘Óñ░Óñ¥Óñ£Óñ¿ÓÑÇÓññÓñ┐Óñò Óñ½Óñ¥Óñ»ÓñªÓñ¥’

Related News