बिजली का बिल हो जाएगा आधा, बस करें ये काम

img

बिजली बिल भरने का असर हमारी पॉकेट पर पड़ता है, यहां तक की कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है। परन्तु आप अहम ट्रिक फॉलो करेंगे तो आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल आधा हो सकता है। आईये जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में।

Electricity bill

कोई भी बिजली का उपकरण चलाने के बाद पावर ऑफ कर दें। कप्यूटर को स्पीड मोड में रखें। मोबाइल तथा कैमरा चार्जर इस्तेमाल करने के बाद उसको प्लग से निकाल दें। प्लग इन रहने पर बिजली का अधिक उपयोग होता है।

देश में सोलर पैनल का ऑप्शन सबसे अच्छा है। इंडिया में महीने में 30 दिन धूप पड़ती है। आप अपनी घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। ये वन टाइम इंवेस्टमेंट है, किंतु ये आपके बिजली के बिल को कम कर सकता है। आप ऑनलाइन रिसर्च कर अपने घर के अनुसार लगवा सकते हैं।

बल्ब और ट्यूब लाइट से CFL 4 से 6 प्रतिशत तक बिजली बचाता है, ऐसे में ट्यूबलाइट की जगह सीएफएल का उपयोग करें। जिस कमरे में आपको लाइट की आवश्यकता नहीं, तो उसको बंद कर दें। इन्फारेड सेंसर, मोशन सेंसर और डिमर जैसी चीजों का इस्तेमाल करें।

 

Related News