बिजली बिल होगा माफ- सीएम चन्नी ने लिया बड़ा फैसला, खुशी से झूम उठे पंजाब के निवासी

img

पंजाब॥ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अध्यक्ष पार्टी का चीफ होता है और उसे मजबूती से बात रखकर अपनी बात आगे लेकर आना होता है। मैंने आज भी नवजोत सिंह सिद्धू से मोबाइल पर बात की है कि पार्टी चीफ होती है। सरकार पार्टी की विचारधारा को मानती है और उसपर चलती है। आप आईये बैठकर बात कीजिए।

Charanjit Singh Channi - Punjab Cm

चन्नी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में बिजली बिल माफी पर अहम निर्णय लिया है और दो किलो वॉट तक का बिल माफ करने का निर्णय लिया है। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम चन्नी ने कहा कि मैं निरंतर पंजाब के लोगों के बीच घूम रहा हूं।

सीएम चन्नी ने बताया कि लोगों की जो मुश्किलें सामने आ रही हैं, वो मैं हल करूंगा। एक समस्या बिजली बिल की है। मैंने देखा कि बहुत ऐसे लोग हैं, जिनके बिल इकट्ठे हो गए और जिस वजह से उनके बिजली कनेक्शन कट गए हैं।

सीएम ने बताया कि 2 किलोवॉट तक का बिजली बिल माफ होगा और जिनके कनेक्शन काटे गए हैं, उनके कनेक्शन लगवाए जाएंगे। इसके साथ ही बकाया बिल सरकार भरेगी। इससे सरकारी खजाने पर लगभग 1200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। प्रदेश में 75 % ग्राहक दो किलो वॉट तक के हैं। पंजाब मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में करीब 1 लाख कनेक्शन काटे गए हैं। उनके पुराना बकाया बिल सरकार भरेगी।

 

 

Related News