बड़े हादसे के इंतजार में है बिजली विभाग, बांस के सहारे खींचे गए हाई वोल्टेज तार

img

बेगूसराय॥ केंद्र और बिहार की सरकार हर गाँव में बिजली पहुंचा चुकी है। बिजली बंदोबस्त सुस्त दुरुस्त रखने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, तार-पोल बदले जा रहे हैं। किंतु विभागीय अफसरों और कर्मचारियों की उदासीनता एवं मनमानी के कारण बिहार की औद्योगिक राजधानी में एनटीपीसी रहने के बावजूद बिजली व्यवस्था सुधर नहीं रही है।

electricity department

यहां के अफसर तथा कर्मचारी अच्छी तरह से तार और पोल ठीक करने के बदले मौसम में थोड़ी सी गड़बड़ी आते ही लाइन काट देते हैं। गाँव-गाँव में जर्जर तार लटक के रहने के कारण रोज लोगों की मौत हो रही है। बीते 48 घंटे के अंदर बेगूसराय में बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बिजली के 11 हजार वोल्ट का तार बांस के सहारे खींचा जाता है।

ताजा मामला बछवाड़ा प्रखंड से सामने आया है। बछवाड़ा प्रखंड के गरांय गाँव के पश्चिम बलान नदी के किनारे 11 हजार बोल्ट का तार बांस के सहारे ले जाया गया है। तीन बांस के सहारे हाई वोल्टेज के तीन तार को ले जाया गया है। अगर तेज हवा या नदी में पानी बढ़ने के कारण बांस गिर जाता है तो यहां बड़ा हादसा हो सकता है। किंतु सूचना देने के बावजूद कोई भी वरीय पदाधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है।

बिजली विभाग के जेई से लेकर जिला स्तर तक के अफसर केवल अपने मोबाइल में सेव नंबर को ही रिसीव करते हैं। जबकि उन्हें विभागीय स्तर पर सरकारी मोबाइल उपलब्ध कराया गया है तथा इस पर सभी लोगों को सूचना देने की अपील की जा रही है।

फिलहाल सारी कवायद के बावजूद बांस के सहारे तार खींचे जाने का फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद हर ओर इसकी खूब चर्चा हो रही है तथा लोग बिजली विभाग को कोस रहेे हैं। बगैर नाम बताएं स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ भी कहिये, किंतु बिजली विभाग का जुगाड़ में कोई जवाब नहीं है।

Related News