विश्व के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

img

मशहूर कंपनी Tesla के मुखिया अरबपति एलन मस्क माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को पछाड़कर विश्व के दूसरे सबसे अमीर हस्ती बन गए है। 49 साल के एलन मस्क की नेटवर्थ 7.2 अरब डॉलर बढ़कर 127.9 अरब डॉलर हो गई है। Tesla के शेयरों में भारी उछाल होने की वजह से उनकी नेटवर्थ में बढ़ोतरी हुई।

Elon Musk

मशहूर कंपनी Tesla के मुखिया एलन मस्क ने इस वर्ष अपनी नेटवर्थ में तकरीबन 110.3 अरब डॉलर जोड़े हैं। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक जनवरी में अमीरों की रैंकिंग में वह 35वें नंबर पर थे किंतु अब वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक शनिवार को 183 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस पहले पायदान पर थे।

128 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स दूसरे नंबर पर थे, जहां अब एलन मस्क आ गए हैं। 105 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ड चौथे नंबर पर और 102 अरब डॉलर की प्रापर्टी के साथ मार्क जुकरबर्ग पांचवें पायदान पर हैं।

 

Related News