जज्बा: महिला पुलिस अफसर ने बेहोश शख्स को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया

img

तमिलनाडु। तमिलनाडु में इन दिनों भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। हर तरफ सड़के और पेड़ गिरे हुए हैं। इस बीच के एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वह एक बेहोश शख्स को कंधे पर उठाकर इलाज के लिए भिजवा रही हैं। ये महिला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी है। इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने शख्स को कंधे पर उठाकर ऑटो रिक्शा में बैठाया और उसे अस्पताल भिजवाया।

POLICE INSPECTER

इस वीडियो को एक न्यूज़ एजेंसी ने शेयर किया है। बताया जा रहा है कि राजेश्वरी चेन्नई के टीपी चेतराम पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। यहाँ भारी बारिश के बीच राजेश्वरी को एक आदमी सड़क के किनारे बेहोश दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से उसकी जान बच गई है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि चेन्नई के पुलिस आयुक्त शंकर जिवाल ने राजेश्वरी की तारीफ़ करते हुए कहा कि वह हमेशा ही ऐसे काम करती हैं। उन्होंने रास्ते पर पड़े एक बेहोश आदमी को तुरंत अस्पताल पहुंचा कर मेडिकल सहायता मुहैया कराई। इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने जिस शख्स को कंधे पर उठाया था उसका नाम उधाया बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में राजेश्वरी उधाया को अपने कंधों पर ले जाते हुए और एक ऑटो में बैठती है और उसे अस्पताल भेजती है।

Related News