Encounter : Police कस्टडी से बदमाश भगा तो क्या बच गया ?

img

आगरा के इरादतनगर स्थित केनरा बैंक डकैती में नामजद और फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी मुकेश ठाकुर सोमवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। सदर क्षेत्र में बीएसएनएल ग्राउंड के पास पुलिस और उसके बीच मुठभेड़ हुई। मुकेश ठाकुर मूलरूप से बसेड़ी, राजस्थान का निवासी था। इरादतनगर में पेट्रोल पंप के साथ उसने जगनेर में एक पेट्रोल पंप भी लूटा था। वहां गार्ड से राइफल लूटी थी। छत्ता क्षेत्र में उसके गैंग ने एक व्यापारी के कर्मचारी को गोली मारी थी। पुलिस को उसकी तलाश थी। वह लंबे समय से पुलिस को गच्चा दे रहा था।

कुख्यात मुकेश ठाकुर को पुलिस ने रविवार देर रात पकड़ा था। लूट की राइफल बरामदगी के लिए पुलिस टीम उसे अपने साथ लेकर जा रही थी। रास्ते में उसने पुलिस कर्मी से पिस्टल छीनकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह जख्मी हुआ। मुठभेड़ के दौरान एक दरोगा और सिपाही जख्मी हुए हैं .

इलाज के लिए सभी को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां मुकेश ठाकुर की मौत हो गई। घायल सिपाही और दरोगा का इलाज चल रहा है .दोनों खतरे से बहार बताये गये हैं. मुकेश ठाकुर का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है .उसने विगत 16 फरवरी 2021 को इरादत नगर में केनरा बैंक में दिनदहाड़े फायरिंग कर 6.77 लाख रुपये की डकैती डाली थी। गैंग के तीन बदमाश राजस्थान में पकड़े गए थे। मुकेश फरार चल रहा था। आईजी रेंज नवीन अरोरा ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

Related News