दुश्मन देश सावधान- हिंदुस्तान का बढ़ेगा पश्चिम एशिया में वर्चस्व, बनेगा ये जरिया

img

यदि आज मोदी सरकार के साथ होने वाली मीटिंग में सब कुछ सही रहता है, तो क्वाड (QUAD) की ही तर्ज पर एक और सामरिक गठबंधन आकार ले सकता है। इस गठबंधन में अमेरिका (USA), इजराइल, हिंदुस्तान और UAE शामिल रहेंगे। आज शाम इन चारों मुल्कों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक होने वाली है।

india modi russia

मीटिंग में परस्पर समन्वय और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा होगी। यदि विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिम एशिया में ये संगठन अहम भूमिका निभा सकता है। आपको बता दें कि ये भी है कि जिस समय ये मीटिंग आकार ले रही है, हिंदुस्तानी विदेश मंत्री एस जयशंकर इजराइल के दौरे पर हैं। इस दौरे से पहले इजराइल और यूएई से कूटनीतिक स्तर की कई बातचीत हो चुकी है। पीएम मोदी ने अमपने अमेरिका दौरे पर इस मसले पर राष्ट्रपति जो बाइडन से बातचीत की थी।

हिंदुस्तान पहले से अमेरिका संग क्वाड का हिस्सा

हिंदुस्तान इस नए गठबंधन के आकार लेने से पहले ही अमेरिका के साथ क्वाड का हिस्सा बन चुका है। सोमवार शाम को नए गठबंधन पर अमली-जामा पहनाने से पहले बीते सप्ताह यूनाइटेड स्टेट-इजराइल और यूएई के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई थी। हालांकि इसका आधार इजराइल और अरब देशों के बीच हुआ अब्राहम अकॉर्ड था।

इस मीटिंग के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल-नहयान ने जल्द ही इजराइल दौरे की बात की थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि दोनों मुल्कों के बीच बढ़ रहे द्विपक्षीय रिश्तों से वे प्रभावित हैं। इस बैठक के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी कहा था कि हम ये मानते हैं कि फलीस्तीन और इजराइल के लोगों का हक है कि वे सुरक्षित, शांति पूर्ण और आजादी के साथ रह सकें। हम इसके लिए प्रयास करते रहेंगे।

Related News