चंद सेकेंड में ही खत्‍म होगा दुश्‍मन, इजराइल ने फिलिस्तीन की सरहद के पास बनाई ये खतरनाक चीज

img

इजराइल ने गाजा से होने वाले हमास के आक्रमण को रोकने के लिए 65 किमी लंबी ‘लोहे की दीवार’ बनाने का कार्य पूरा कर लेने की घोषणा की है। यह हाईटेक वॉल अंडरग्राउंड सेंसर्स, रडार और कैमरों से लैस है।

israel iron wall barrier sensors radars

गाजा की तरफ से इस दीवार को पार करने का कोई भी प्रयास इजरायली सैनिकों का ध्यान आकर्षित करेगा और पलक झपकते ही निस्तोनाबूत कर दिया जाएगा।

इजराइल इसे बैरियर बता रहा है जिसे लगभग साढ़े तीन साल के निर्माण के बाद पूरा किया गया है। इजराइल ने साल 2007 में गाजा में हमास के शासन के आने के बाद से ही ब्‍लाकेड कर रखा है। इसके अंतर्गत वस्तुओं तथा लोगों के आने जाने पर सख्स प्रतिबंध लगा रखे हैं।

आपको बता दें सिटी गाजा में लमसम बीस लाख लोग रहते हैं और उन्‍हें इन इजराइली पाबंदियों के साथ गुजरना होता है। इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि 65 किलोमीटर लंबा ‘बैरियर’ का कार्य पूरा कर लिया गया है।

 

Related News