
साउथम्प्टन. साउथम्प्टन में जारी चौथे टेस्ट मैच को भारतीय टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से खेल रही है। पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर दबदबा बनाने की कोशिश की, लेकिन फिर से एक खिलाड़ी ढाल बनकर खड़ा हो गया।
इंग्लैंड के 20 साल के सैम कुरैन ने फिर एक बार भारत के लिए मुसीबत बनते हुए 78 रनों की शानदार पारी खेली। बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में डेब्यू करते हुए कुरैना ने उस वक्त भारत के हाथों से जीत छीन ली थी।
सैम ने गुरुवार को साउथम्प्टन टेस्ट के पहले दिन फिर साबित कर दिया कि वो कितने काबिल बल्लेबाज हैं। कुरैन ने अपने टेस्ट करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 78 रन बनाए। एक समय पर भारत ने 86 रनों पर इंग्लैंड के 6 विकेट चटका दिए थे, लेकिन फिर कुरैन ने धैर्य का परिचय देते हुए मोइन अली के साथ 81 रनों की साझेदारी कर डाली और भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर दिया।
हालांकि अश्विन ने मोइन अली का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। लेकिन कुरैन का इरादा पक्का था और उन्होंने 9वें स्थान पर आए स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी बना ली। इसी के साथ जहां इंग्लैंड 150 रनों पर सिमटता लग रहा था, वहीं वो अब 250 रनों के करीब पहुंच गया है।
इंग्लैंड के ओपनरों से ज्यादा कुरैन के रन
आपको बता दें कि इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टेयर कुक और कीटन जेनिंग्स ने मिलकर इस सीरीज नें 191 रन बनाए हैं जबकि अकेले कुरैन ने अब तक सीरीज में 198 रन जोड़ लिए हैं। वो इंग्लैंड की ओर से सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सिर्फ जॉनी बेयरस्टो (212) से पीछे हैं।
इतना ही नहीं कुरैन ने इस सीरीज में कुक से ज्यादा गेंदों का सामना किया है। गौरतलब है कि पहले मैच में भी कुरैन की एक पारी भारत का काफी भारी पड़ी थी और भारत को हार का सामना करना पड़ा था। कहीं सैम कुरैन की ये पारी भी भारत के लिए ज्यादा खतरनाक साबित न हो जाए।